राज्यशासन

सालबीज खरीदी में बिचैलियों की एंट्री;समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदी-बिक्री,सालबीज संग्रहण 25 जून तक

रायपुर, साल बीज के संग्रहण के बाद जंगल क्षेत्रों में आग लगाने की खबरें आ रही है। वहीं साल बीज खरीदी में बिचौलियों की एंट्री होअ गई है जो मनमाने दाम पर साल बीज की खरीदी कर रहे है। साल बीज की खरीदी 25 मई से प्रारंभ हो गई है। इधर वन अफसरों ने समस्त संग्राहक एवं ग्रामवासियों से अपिल की है कि सालबीज समर्थन मूल्य से कम दर पर बिचैलियों को विक्रय न करें। सालबीज समर्थन से कम दर पर संग्रहण करने वाले व्यापारियों आदि पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए है। कम दर पर संग्रहण किऐ जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को सूचित करने कहा गया है।

बताया गया है कि साल बीज हाट बाजार स्तरीय महिला स्व-सहायता समूहो द्वारा किया जा रहा है। साल बीज को बाजार में बिक्री के लिए लाने के पूर्व जमीन पर पड़े पंखुडिया युक्त साल बीज को एकत्र किया जाता है। एकत्रित साल बीज से पंखुडियो को जलाया जाता है। इसके लिए जमीन पर फैला कर उसमें माचिस से आग लगाई जाती है इसके बाद डंडे से पीटकर आग बुझा कर साफ कर सुखाया जाता है।

क्रय सालबीज की राशि सीधे संग्राहकों के खाते में भेजी जाती है। इस प्रकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही संग्राहकों को प्राप्त होगी। फसल की पैदावार को देखते हुए सालबीज का संग्रहण लक्ष्य बढ़ाये जाने का प्रस्ताव है। जिससे ग्रामीणों द्वारा अधिक सालबीज संग्रहण करने पर उन्हें अधिक आय प्राप्त होगी।

समर्थन मूल्य से कम दर पर सालबीज क्रय करने पर संबंधित परिक्षेत्राधिकारियों को तत्काल सूचित करें

वन अफसरों ने यह भी बताया कि यदि कोई बिचैलिया, स्व-सहायता समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर सालबीज क्रय करता है तो इस कार्यालय एवं संबंधित परिक्षेत्राधिकारियों को तत्काल सूचित करने कहा है। समस्त वन अमलो को निर्देशित किया कि समस्त संग्रहणकर्ताओं को जागरूक करें कि साल बीज से पंखुडिया अलग करने के लिए ग्रामवासी वन क्षेत्र में साल बीज बिछाकर आग कदापि न लगाएं। उक्त कार्य अपने गांव अथवा घर की बाडी में करें। ग्रामवासी अधिक से अधिक सालबीज बिक्री कर लाभ कमाएं। साल बीज में किसी प्रकार का अवांछनीय पदार्थ न हो, इसकों साफ कर के लाएं। नमी 10 प्रतिशत से कम हो तथा दाना क्षतिग्रस्त टूटा हुआ न हो एवं कीट संक्रमण न हो। इस वर्ष दर 20 रूपए प्रति कि.ग्रा. निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button