राजनीति
आप पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित 17 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
दुर्ग, कवर्धा जिले में मंत्री अकबर भाई के कार्यों से प्रभावित होकर आप पार्टी के 17 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए।कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं के नाम इस प्रकार हैं.. तोलम मेरावी युवा जिला अध्यक्ष, पंचराम मरकाम युवा जिला संयुक्त सचिव, आत्माराम मरावी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, दिलीप धुर्वे ब्लॉक उपाध्यक्ष, अनित पात्रे सेक्टर अध्यक्ष, सोनू मरावी, सेक्टर अध्यक्ष, मनोज धुर्वे, राहुल श्याम, निलेश टेकाम,शाखा साहू,मनोज टेकाम, राजूराम धुर्वे, प्रेम सिंह, गुरु दत्त धुर्वे, जगदीश मरावी, रवि कुमार टेकाम, बाल सिंग सभी ने आप पार्टी को छोडकर कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी अकबर भाई के समक्ष पार्टी में शामिल हो गये है l