कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज,नई ईवीएम मशीनें पहुंची
रायपुर , चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मई में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होंगे। इस साल कर्नाटक के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंंगाना जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में मौजूदा सरकार का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म होगा, इसलिए उनके चुनाव भी इसी साल के अंत में होंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बात करें तो लगभग सात से आठ महीने शेष बचें हैं। इधर, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
नई ईवीएम मशीनें रायपुर लाई गई
इधर, 2014 में दी गईं ईवीएम मशीनों को हैदराबाद वापस भेज दिया गया है, जबकि इसके बदले विधानसभा में वोटिंग के लिए 4,676 नई ईवीएम मशीनें रायपुर लाई गई हैं। इन मशीनों की कमीशनिंग (जांच) भी जिला निर्वाचन द्वारा कर ली गई है। चुनाव की घोषणा के बाद और अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी फिर कमीशनिंग की जाएगी।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का चल रहा काम
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने से पहले इन सूचियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने, त्रुटि सुधार का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
चुनाव में होने वाले खर्च का खांका तैयार
राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाले सरकारी खर्च का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव करीब 180 करोड़ रुपए के खर्च का है। हर विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव मैनेजमेंट का सरकारी खर्चा 2 से 2.5 करोड़ रुपए आंका गया है।