कोरबा रेलवे स्टेशन में आबकारी विभाग व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने की सघन जांच
कोरबा, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आज दिनांक 03/11/2023 को आबकारी विभाग और रेलवे सुरक्षा बल की सयुक्त टीम द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों में औचक जांच की । अवैध मदिरा के परिवहन रोकने स्टेशन में यात्रियों के सामानों की तथा स्टेशन आए वाहनों की सघन जांच की गई ।
जांच के दौरान स्टेशन के अंतिम छोर में पुराने PRS भवन के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में एक बीस लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा 20 लीटर महुआ तथा एक दस लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा 10 लीटर महुआ कुल *30 लीटर महुआ शराब* बरामद किया गया। उक्त मदिरा जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आशीष उप्पल, आबकारी आरक्षक हेमप्रकाश डढ़सेना, संतोष राठौर तथा रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक आर के चंद्रा सहायक उपनिरीक्षक संतोष शर्मा व उनके टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ReplyForward |