नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या; मानव तस्करी के शक में वारदात को दिया अंजाम
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना के ग्राम कलेपाल रोहताड़ जंगल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण की रस्सी से गला घोंट कर वारदात को अंजाम दिया है। नारायणपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मानव तस्करी में लिप्त होने की आशंका में ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
नक्सलियों ने मृतक पर लगाया मानव तस्करी का आरोप
दरअसल, यह घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने बताया कि आमदई एरिया कमेटी के नक्सलियों ने सुकासिंह कचलाम को मानव तस्करी में एजेंट का काम करने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों का आरोप है कि मृतक ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासियों को अन्य राज्यों में काम दिलाने के नाम पर एजेंट का काम किया करता था। जिसके फलस्वरूप नक्सलियों ने हत्या को अंजाम दिया। नक्सलियों ने मौके पर पर्चा छोड़ चेतावनी भी दी है।