पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय की 55 सीटें भरी; 9 सीटें खाली
दुर्ग, दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति महादेव कावरे (आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में 31 अगस्त 2023 को बी.व्ही.एस.सी एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम की प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण 1 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक किया गया, जिसमें 420 अभ्यर्थियों ने नीट 2023 के मेरिट लिस्ट के आधार पर अपना पंजीयन कराया।
महाविद्यालय की कुल 64 सीटों में से 55 सीटें भरी गई, शेष विभिन्न श्रेणियां की रिक्त सीटों में 27 सितंबर 2023 को द्वितीय चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। द्वितीय चरण में प्रवेश केवल पूर्व में ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही नीट 2023 के मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जावेगा।
ज्ञात हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में एकमात्र पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय है, जिसे वेटनरी काउंसलिंग ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। प्रवेश प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया जिसमें डॉ.धीरेन्द्र भोंसले, डॉ.एस.पाल, डॉ.ए.के.सांतरा, डॉ.मंजू राय, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.एम.ओ.कलीम, डॉ.ओ.पी.दीनानी, डॉ.शिवेश देशमुख, डॉ.सबीर अनंत, अनिल तिवारी, जीवनलाल साहू आदि का सक्रिय योगदान रहा।