प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को एम्स रायपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार; डा नागरकर के बाद खाली था पद
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को एम्स रायपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है। प्रो. सिंह देश के प्रसिद्ध पीडियाट्रिक ऑर्थोपैडिक सर्जन हैं। इसके साथ ही इमरजेंसी मेडिसिन में भी प्रो. सिंह को विशेषज्ञता प्राप्त है।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रधानमंत्री सेवा सुरक्षा योजना सेक्शन के आदेश में प्रो. सिंह को 25 जुलाई से छह माह या स्थायी कार्यपालक निदेशक की नियुक्ति तक कार्यभार प्रदान किया गया है। प्रो. सिंह एक वर्ष से भोपाल एम्स के कार्यपालक निदेशक हैं। इससे पूर्व वह नोएडा स्थित पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हैल्थ के निदेशक और केजीएमयू लखनऊ में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं। एम्स रायपुर के निदेशक डा नितिन एम नागरकर का कार्यकाल पूरा हो गया था जिस कारण उन्हे 13 जुलाई को भारमुक्त कर दिया गया था। तब से यह पद खाली था।