रेस्टोरेंट के पास दो नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
भोपाल, मध्यप्रदेश के दतिया शहर के एक रेस्टोरेंट में नाबालिग दो किशोरियों के साथ गैंगरेप की घटना का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरियों ने इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी राज परमार निवासी धीरपुरा को गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी विक्की गुर्जर, अमित वंशकार निवासी धीरपुरा की तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि स्थानीय सायनी मोहल्ला निवासी दो नाबालिग किशोरियों ने उनके साथ गैंगरेप किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िताओं के मुताबिक राजगढ़ चौराहा स्थित राधिक रेस्टोरेंट के पास आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और डरा धमकाकर रेस्टोरेंट के अंदर ले गए, जहां उनके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने हथियार दिखाकर उन्हें धमकी भी दी।
रेस्टोरेंट से लौटने के बाद किशोरियों ने सारा मामला अपने स्वजन को बताया। उसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना एक सितंबर दोपहर की बताई जाती है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राज परमार को गांव से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दोनों आरोपी विक्की और अमित वंशकार अभी फरार है, जिनके जल्दी पकड़े जाने की बात पुलिस ने कही है।