हॉकी में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत; एशियाड ग्रुप स्टेज में 10-2 से हराया,स्क्वॉश में भी PAK को हराकर जीता गोल्ड
हाँगझोउ, 19वें एशियन गेम्स के 7वें दिन के मुकाबले जारी है। हॉकी में भारत ने पाकिस्तान सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पूल-ए के लीग मुकाबले में 10-2 से हराया। भारतीय कप्तान कप्तान हरमनप्रीत ने किए 4 गोल दागे। भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल किए हैं।
चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में शनिवार को भारतीय खिलाड़ी अब तक 5 मेडल जीत चुके हैं। इनमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। शनिवार को 1 गोल्ड स्क्वॉश के टीम इवेंट में पाकिस्तान को हराकर ही जीता है।भारत के कुल 10 गोल्ड हो गए हैं। भारत अब तक 38 मेडल जीत चुका है। इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है।
एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर रेस में भारतीय धावक कार्तिक कुमार (28:25:38 मिनट) ने सिल्वर और गुलवीर सिंह (28:17.21 मिनट) ब्रॉन्ज जीता। गोल्ड बेहरीन के बिरहनु बलेव (28:13.62 मिनट) ने जीता।
पाकिस्तान के खिलाफ किसने किए गोल
मंदीप सिंह ने 8वें और हरमनप्रीत सिंह ने 11वें, 17वें, 33वें और 34वें , सुमित ने 30वें मिनट में वरुण ने 44वें मिनट में, शमशेर सिंह ने 46वें मिनट और एलके उपाध्याय ने 49वें मिनट में गोल दागे हैं। पाकिस्तान की ओर से एमएस खान ने गोल 38वें मिनट में और राणा अवा ने 45वें मिनट में गोल दागा।
आज दो गोल्ड और एक सिल्वर
- गोल्ड (स्क्वॉश): स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर गोल्ड जीता। गोल्ड मेडल इवेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने महेश मंगाओंकर को 3-0 से हराया। दूसरा मैच भारत के नाम रहा। सौरव घोषाल ने असीम मुहम्मद को 3-0 और तीसरे मैच में अभय सिंह ने नूर जमान 3-2 से हराया। इस तरह भारत ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीता।
- गोल्ड (टेनिस): रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को 2-6, 6-3, [10] – [4] से हराया।
- सिल्वर(शूटिंग) : शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग गोल्ड के हुए मुकाबले में सरबजोत और दिव्या को चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
- सिल्वर (10 हजार मीटर रेस वॉक): एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर रेस में भारतीय धावक कार्तिक कुमार (28:25:38 मिनट) ने सिल्वर जीता।
- ब्रॉन्ज (10 हजार मीटर रेस वॉक) : 10 हजार मीटर रेस वॉक में भारत के गुलवीर सिंह (28:17.21 मिनट) के टाइम के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।