MURDER; भाभी से अवैध संबंध रखने वाले युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, भिलाई के खुर्सीपार के मिनीमाता नगर में रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और एक युवक ने अपने पास से चाकू निकालकर उसके गले के पास गहरा वार कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों की तलाश शुरू की और सोमवार को सभी को पकड़ लिया। मामले की जांच में पता चला कि मृतक का आरोपी की भाभी के साथ अवैध संबंध था। इसके चलते उसके भाई का तलाक हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपी ने पूर्व में मृतक से मारपीट भी की थी, जिसका अब भी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। पूर्व में हुए विवाद के चलते ही रविवार की रात को युवक की हत्या की गई है। मृतक विजय पासवान का उसकी भाभी से अवैध संबंध था। इसके चलते उसके भाई का परिवार टूट गया था।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे नंदगईपारा दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार निवासी विजय पासवान (22) की वहीं के रहने वाले भूषण साहू, जुगनू और सुमित ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के स्वजनों और परिवार वालों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर खुर्सीपार थाने का घेराव किया।