BULLION; शादी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में आई उछाल, 65 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड, सिल्वर भी 77 हजार पार
रायपुर, शादी सीजन में अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। बुधवार को सोना 65 हजार के करीब पहुंच गया। इससे पहले सोना इस स्तर पर नहीं पहुंचा था। सोने के साथ ही चांदी भी अपने शिखर पर पहुंच गई है और पहली बार 77 हजार रुपये पार कर गई है। बीते 29 दिनों में सोना 1,500 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 3800 रुपये की तेजी आई है। जनवरी 2018 में सोना 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था, जो वर्तमान में 64 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है।
सोने की कीमत
गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 4 रुपये गिरकर 62,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 199 लॉट के कारोबार के साथ 4 रुपये या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 62,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,065 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 158 रुपये बढ़कर 75,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 158 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 792 लॉट में 75,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
अब तक का सर्वाधिक दाम
बुधवार शाम रायपुर सराफा बाजार में सोना 64600 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 77700 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी के ही आसार है। अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही शादी सीजन की डिमांड भी शुरू हो गई है। इसका असर भी कीमतों में पड़ रहा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं में यह तेजी आई है। आने वाले दिनों में भी इनमें तेजी के ही आसार है।
संस्थानों में गहनों की नई रेंज
शादी सीजन में सराफा संस्थानों में आभूषणों की नई रेंज आई हुई है। ये गहने पारंपरिक के साथ ही नए फैशनेबल भी है। साथ ही लोगों को लुभाने के लिए चांदी के आकर्षक उपहार भी उपलब्ध है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए बनवाई में विशेष छूट दी जा रही है। त्योहारी सीजन में सराफा में जबरदस्त कारोबार हुआ है। कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर ग्राहकी पर भी थोड़ा पड़ने लगा है और खरीदारी के साथ बिकवाली भी बढ़ने लगी है।