कानून व्यवस्था

NAXALITE;छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एरिया कमेटी का सदस्य ढेर

जगदलपुर, छत्‍तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र के डोडीतुमनार व गोंड़पल्ली के बीच पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की पहचान आवलम पोदिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मुठडेढ़ में मारा गया नक्‍सली बीजापुर जिले के गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य है।मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से एक हथियार व सामग्री बरामद किए हैं।

पर्चा व विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

इससे पहले बीजापुर जिले के गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा है। जिनके पास से टिफिन बम व शासन विरोधी पंपलेट व पर्चा बरामद किया गया है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा 210 व थाना बासागुड़ा की पार्टी गगनपल्ली की ओर निकली थी।

इस दौरान गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर छुपते भागते हुए दो संदिग्ध को पकड़ा गया जिनके पास रखे थैला की तलाशी में थैला से टिफिन बम एवं प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन द्वारा शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद किया गया। पूछताछ पर अपना नाम माड़वी कोसा, पोड़ियाम हड़मा बताया है।

Related Articles

Back to top button