POLITICS;नक्सलियों के खिलाफ सीएम विष्णुदेव साय का आक्रामक जवाब- हिंसा छोड़ें नहीं तो बंदूक की भाषा का जवाब आता है
0 बस्तर में मुख्यमंत्री ने आक्रामक नीति अपनाने के दिए संकेत
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ें नहीं तो बंदूक की भाषा का जवाब देना सरकार को आता है। गत दिवस बस्तर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान नक्सली हिंसा का आक्रामक जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों से वार्ता के संदर्भ में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें और विकास में सहभागिता निभाए। प्रदेश में सरकार बनने के तीन माह के भीतर ही नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने ‘नियद नेल्ला नार’ योजना शुरू की है।
इससे नक्सली आतंक की वजह से पिछड़े हुए गांव में स्थापित किए गए विकास कैंप के आसपास के पांच किमी के क्षेत्र में आने वाले गांव में सड़क, पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है। प्रदेश में शांति और सुरक्षा के संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है।
सशर्त वार्ता चाहते हैं नक्सली
इधर, नक्सलियों ने ईसाई और मुस्लिम हितों की रक्षा की मांग के साथ सरकार से सशर्त वार्ता की मांग रखी है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच भाकपा (माओ) की दंडकारण्य जोनल कमेटी की ओर से जारी बयान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के वार्ता प्रस्ताव पर प्रश्न खड़ा किया गया है।