नारायणपुर, कृषि महाविद्यालय एव अनुसंधान केंद्र नारायणपुर में अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीने की
अध्यक्षता में जिला आयुष विभाग के डाक्टरों के सहयोग से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के
अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष से लेकर चतुर्थ वर्ष के छात्रों के साथ समस्त प्राध्यापकों का ऐप के माध्यम से प्रकृति परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ बीना खोबरागड़े द्वारा मानव शरीर की प्रकृति (वात, पीत एवं कफ) के बारे में
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए वर्तमान समय में लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों के लक्षण एवं
प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार की जानकारी दी गई एवं साथ ही छात्रों को दिनचर्या में
सुधार एवं भविष्य के प्रकृति को ध्यान में रखकर किस प्रकार जीवन व्यतीत करना है उसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को प्रकृति परीक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उसका महत्व बताया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं जिला आयुष के डॉक्टर उपस्थित रहे।