कानून व्यवस्था

MURDER; सिक्का उछालकर हत्या करने का फैसला… लड़की को मारकर शव के साथ रेप

साइको किलर

पोलैंड,एजेंसी, पोलैंड में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक किलर ने सिक्का उछालकर तय किया कि लड़की को मारना है कि नहीं। हेड आने पर गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके शव के साथ रेप किया। स्थानीय न्यूज वेबसाइट एस्का के अनुसार साइको किलर को पुलिस ने पकड़ लिया है। साइको किलर ने हैरान करने वाले खुलासे किए, जिसको सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

पीड़िता का नाम- विक्टोरिया कोजील्स्का (18)

साइको किलर- माटेउज हेपा (20)

अब आगे की कहानी साइको किलर की जुबानी…

  • मैं बहुत दिन से किसी की हत्या करने के बारे में सोच रहा था। ऐसा लग रहा था कि यह मुझे अंदर से शांति देगा। मैं कई दिनों से शिकार की तलाश में शहर में घूम रहा था, लेकिन कोई ऐसा मिला नहीं।
  • मैं कैटोविस शहर में रिपेयर शॉप पर काम करता हूं। उस दिन मैं शिफ्ट खत्म कर घर जाने के लिए निकला। मुझे विक्टोरिया कोजील्स्का मिली। वह पार्टी कर घर जा रही थी। उसे देखकर मुझे लगा कि यही मेरा शिकार है। वह दिखने में भी अच्छी लग रही थी। मैंने उससे बात की।
  • उसको मनाया कि वह मेरे साथ घर चले। आखिरकार काफी देर बाद वह मान गईं। सबकुछ मेरे प्लान के हिसाब से हो रहा था। मैं काफी खुश था, क्योंकि काफी दिनों की तलाशी के बाद कोई मिला था। हम घर पहुंचे, तो नशे में धुत्त विक्टोरिया को बिस्तर पर लेटते ही नींद आ गई।
  • मैं उसको देखता रहा। वह बहुत शांत थी। जैसे कोई मरने के बाद होता है। मैं उसको देखकर तय नहीं कर पा रहा था कि उसको मारूं या रहने दूं। मैं किसी मुश्किल फैसले में फंसता हूं, तो सिक्का उछालकर तय करता हूं कि क्या करना है। मैंने वहीं किया।
  • मैंने सिक्का उछाला। हेड आया। मैं बहुत खुश हुआ, क्योंकि मैंने उसको मारने के लिए हेड ही चुना था। यानि कि मेरे अलावा कोई भी चाहता था कि वह मरे। सच में… अगर टेल आता, तो उसको छोड़ देता। वह अपनी प्यारी नींद पूरी करती और सुबह अपनों के पास चली जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
  • मैंने उसको गला घोंटकर मारने का प्लान बनाया, क्योंकि उसमें खून नहीं निकलता है। इसमें बिना घर गंदा किए आसानी से हत्या हो जाती है। मैं उसकी छाती पर बैठ गया। फिर उसका पूरी ताकत से गला पकड़कर घोंटने लगा। उसने भी बचने के लिए पूरी ताकत लगाई।
  • हम दोनों के बीच जीतने का संघर्ष चल रहा था। वह जिंदगी के लिए लड़ रही थी और मैं अपनी मानसिक शांति के लिए… उसने एक या दो बार मेरे हाथों को गले से हटा भी लिया था। मुझे इस पर बहुत गुस्सा आया, तो मैंने उसको बहुत पीटा। उसके बाद फिर से गला दबाया। इस बार वह ज्यादा लड़ नहीं पाई और मर गई।
  • उसको मारने के बाद मुझे कोई राहत नहीं मिली। मैं परेशान हो गया। मैंने सोचा कि आत्महत्या कर लूं, लेकिन नहीं कर सका। उसको लाश को कंबल में लपेटकर जलाने का प्लान बनाया, जिससे किसी को पता नहीं चलेगा। ऐसा हो नहीं पाया, तो पुलिस को खुद हत्या की बात बताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button