राजनीति

POLITICS; निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार पर विधायक पुरंदर मिश्रा बोले- ‘कांग्रेस मुक्त भारत हमारा संकल्प’

पुरंदर मिश्रा

रायपुर,  नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करना हमारा संकल्प है. आने वाले दिनों में कांग्रेस एक कमरे में सिमट कर रह जाएगी.

रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज आईएएस अफसर जेल में हैं. कांग्रेस ने उन्हें काला धन अर्जित करने का आदेश दिया था. वहीं विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिलने पर उन्होंने कहा कि यादव लोग तो गाय पालते हैं, बेल क्यों मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी है. हर एक आदमी का अपना एक गुट है. इनका भी एक अलग गुट है. भूपेश बघेल के समर्थक माने जाते हैं. सोचने वाली बात यह है कि 140 साल पुरानी पार्टी के अंदर इतनी अंतर्कलह क्यों है?.

Related Articles

Back to top button