ED;’ईडी आ गई है…’,विधानसभा सत्र के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पड़ा छापा
भूपेश बघेल

रायपुर, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन आज तडके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED ने छापेमारी की है. जहां 6 इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह 6 बजे आई. जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा ईडी के अधिकारी है. वहीं CRPF जवान के साथ राज्य पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात है.

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दविश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ का आबकारी घोटाल अब 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का हो गया है। मामले में एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं।मंगलवार को ईडी टीम ने होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के भिलाई स्थित निवास के साथ-साथ होटल और कई अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान विजय अग्रवाल के जुड़े गोवा और दिल्ली के ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी थी। जिसमें ईडी को 70 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे।

होटल कारोबारी विजय अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में अब शुक्रवार को सुबह तड़के ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मार दिया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ईडी आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। ऐसे में भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाया है कि सदन में तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था, लेकिन ऐसा न हो सके इसलिए लिए यह ईडी की कार्रवाई की जा रही है।
विपक्ष को चुप कराने की साजिश है…’, ED की रेड पर भड़की कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की. जहां तीन गाड़ियों में ED की टीम सुबह 6 बजे भूपेश बघेल के निवास पहुंची. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पोस्ट किया. जिसमें लिखा कि- पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घर पर पुनः ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर निशाना साधा. जिसमें लिखा कि- 32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ का समोसा लगातार अपनी किरकिरी होते देख विष्णु जी बौखला गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घर पर पुनः ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है.
साहब ने खेल दिया अपना खेल’
इसके अलावा एक पोस्ट में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि- आज अडानी के पेड़ कटाई का मुद्दा विधानसभा में जोर शोर से उठाने जा रहे थे, उससे पहले साहब ने अपना खेल खेल दिया. गजब की सेवादारी है.
दीपक बैज बोले- बदलापुर की राजनीति का विरोध
वहीं भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोटने का काम किया है, आज पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर ईडी भेज दी गई है. को आज तक कुछ नहीं मिला हथकंडे जारी है. बदलापुर की राजनीति का विरोध करते है.