Business

RAILWAY; 119 दिनों में रिकार्ड 10 हजार करोड कमाने की दपूमरे की तेज उपलब्धि

0 “माल भाड़ा राजस्व अर्जन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि”

रायपुर, देश के कोयला आधारित पावर प्लांट्स, उद्योगों और विभिन्न कारखानों को आवश्यक कच्चे माल जैसे कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, उर्वरक और मैगनीज की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस ज़िम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए देश की ऊर्जा ज़रूरतों और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला की धुरी बन चुका दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल भाड़ा राजस्व अर्जन में कीर्तिमान स्थापित किया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने केवल 119 दिनों में ₹10,000 करोड़ की प्रारंभिक माल भाड़ा आय अर्जित कर अब तक की सबसे तेज़ उपलब्धि प्राप्त की है । यह मील का पत्थर 28 जुलाई 2025 को प्राप्त हुआ, जो कि गत वर्ष की तुलना में 07 दिन पूर्व है । गत वर्ष यह आंकड़ा 4 अगस्त 2024 को (126 दिनों में) प्राप्त हुआ था ।

यह उपलब्धि यात्री परिवहन के साथ-साथ अर्जित की गई है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की संतुलित संचालन क्षमता और व्यवस्थागत दक्षता को दर्शाती है । इस सफलता के पीछे वृहद स्तर पर किए गए आधारभूत संरचना विकास कार्य भी एक मुख्य कारक हैं । यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छुट्टियों, त्यौहारों तथा विशेष अवसरों पर स्पेशल  रेलगाड़ियों का संचालन भी सुनिश्चित किया है ।

Related Articles

Back to top button