कला-साहित्य

CALEBRATION;युवाओं को संगठित होकर समाज उत्थान के लिए कार्य करने पर जोर,कोलता समाज के जननायकों का सम्मान

रायगढ, छत्तीसगढ़ कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ रायगढ़ द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी सामुदायिक भवन,बोरोडिपा, पुसौर में ” जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला स्तरीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ नेता बिरबल गुप्ता ने समस्त पंचायत कोलता जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन कर बधाई देते हुए कहा कि समाज का उत्थान आप सब युवाओं के कंधे पर है जैसे आप आज पंचायत के विभिन्न पद पर बहुमत से जीत कर आए हैं। वैसे कोलता समाज को भी हर पड़ाव में जीत दिलायें। उन्होने कोलता समाज को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने पर जोर दिया।

प्रांतीय अध्यक्ष लोचन प्रसाद सा ने कहा कि रायगढ़ कोलता समाज को एक मंच पर लाने का लगातार प्रयास किए जा रहे है। हम अभी भी प्रयास कर रहे हैं कि कोलता समाज रायगढ़, छत्तीसगढ़ कोलता समाज जिला रायगढ़ में शामिल हो कर एकसाथ कार्य करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कोलता समाज के रायगढ़ जिला अध्यक्ष ललित साहा ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अभिवादन करते हुए बताया कि रायपुर, रायगढ़, जशपुर और अम्बिकापुर में निवासरत कोलता बंधुओं को एक करने के लिए छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर का गठन किया गया है। जो 2005 से सक्रिय हैं जिसका पंजीयन 2009 में हुआ और तब से आज तक हम लोग पंजीयन के संविधान अनुसार कार्य कर रहे हैं, तथा शासन को प्रत्येक वर्ष धारा 27 एवं 28 की विधिवत जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। आज लोचन प्रसाद सा प्रांतीय अध्यक्ष की कार्यकारिणी को शासन से अनुमोदन प्राप्त है।

ललित साहा ने आगे बताया कि 2.8.2024 को छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर का नया संगठन संरचना प्रांतीय कार्यकारिणी से अनुमोदन पश्चात लागू किया गया है, नया संगठन संरचना ग्रामपंचायत से प्रांतीय तक चतुर्थस्तरीय चुनाव किया जायेगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर अध्यक्ष/सचिव, होंगे जो विकास खंड कार्यकारिणी का चयन करेंगे, विकास खंड के कार्यकारिणी सदस्य जिला स्तरीय कार्यकारिणी का चयन करेंगे, जिला स्तरीय कार्यकारिणी प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का चयन करेंगे। इस विधि से प्रत्येक ग्राम पंचायत, विकास खंड एवं जिला स्तरीय पर समाज का स्वतंत्र अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी होगा जो सशक्त कार्यकारिणी होगा।
प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विलिस गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि हम सब कोलता बंधु एक हैं कुछ लोग ही विघटन की राह पर भटक गये हैं वे सब 2027 के नया संगठन संरचना में एक हो जायेंगे। हम इसके लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

अंत में आशिष देहरी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कोलता समाज जिला रायगढ़ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। सम्मेलन में कार्तिकेश्वर भोय प्रांतीय कोषाध्यक्ष, रामानन्द गुप्ता प्रांतीय महामंत्री,अशोक गुप्ता प्रांतीय सचिव , त्रिनाथ गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रायगढ़, मनोज प्रधान अध्यक्ष विकास खंड रायगढ़, खगेश्वर प्रधान अध्यक्ष विकास खंड लैलुंगा मंचासीन रहे। सर्व प्रथम समस्त अतिथियों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में चयनित जनप्रतिनिधियों द्वारा मां राणेश्वर रामचंडी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

Related Articles

Back to top button