कानून व्यवस्था

LIQUOR; उड़नदस्ता टीम ने 7 पेटी मिलावटी मदिरा पकड़ा, 9 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुर्ग, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी शराब की खेप पकड़ी गई है। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने रविवार को दबिश देकर दुकान से 7 पेटी मिलावटी देशी मदिरा (48 पौवा) जब्त की है। वहीं शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि लंबे समय से नवागढ़ की शासकीय शराब दुकान में मिलावट का खेल चल रहा था। मिलावट की जानकारी मिलने के बाद रविवार को उड़नदस्ता टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए दुकान में छापा मारा। आबकारी अधिनियम की धारा 38 क के तहत 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा (48 पौवा) जब्त की गई।

बताया जा रहा है कि देशी शराब में शेरा की मात्रा 50 UP से अधिक 68.9 UP पाई गई है। मामले में आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दुकान के सभी 09 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

राजधानी में स्कूटी से अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार, 200 पौवा देशी शराब जब्त

राजधानी रायपुर पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई की है। विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू छेव तालाब के पास पुलिस ने आरोपी रवि सोनी उर्फ मोनू को रंगेहाथ पकड़कर 200 पौवा देशी शराब और एक स्कूटी जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सड्डू छेव तालाब के पास एक युवक दोपहिया वाहन से शराब की बिक्री कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि सोनी उर्फ मोनू (30 वर्ष), निवासी खालबाड़ा सड्डू थाना विधानसभा बताया। टीम ने उसके थैले की तलाशी ली जिसमें शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button