GOVT; केंद्रीय कर्मियों को दिवाली में दोहरी सौगात के आसार, 3% डीए के साथ वेतन बढोतरी भी संभव

नईदिल्ली, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिवाली से पहले दो बड़े तोहफे मिल सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कर्मचारी इस बार दिवाली वेतन बढ़ोतरी के साथ मना पाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग के गठन को लेकर भी इंतजार खत्म होने वाला है। साथ ही खबरें यह भी सामने आई हैं कि केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। दोनों ही घोषणाएं अक्टूबर के महीने में किए जाने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो 1.02 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और रिटायर्ड पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है और पेंशनधारकों को भी 55% महंगाई राहत दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल की दूसरी छमाही के लिए आंकड़े जारी हो चुके हैं और 3% की संभावित बढ़ोतरी बताई गई है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी से जून तक और जुलाई से दिसंबर तक महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। सरकार इसका ऐलान फरवरी या मार्च में और दूसरा ऐलान सितंबर या अक्टूबर में करती है। हालांकि सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और अक्टूबर त्योहारों से भरा हुआ है। ऐसे में सरकार दिवाली से पहले दोनों खुशखबरी दे सकती है।
आठवें वेतन आयोग का जल्द खत्म होगा इंतजार
केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की थी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक नया अपडेट नहीं आया है। अब माना जा रहा है कि अक्टूबर में दिवाली से पहले आयोग के गठन समेत कई मुद्दों पर नोटिफिकेशन जारी हो सकते हैं। हालांकि सरकार ने सदस्यों सहित कई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सरकार पर बढ़ रहा दबाव
8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार पर कर्मचारियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही प्रमुख रेलवे कर्मचारी संगठनों ने वेतन आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना जारी करने की मांग की। अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2025 में समाप्त होने जा रहा है और 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होगा। ऐसे में बहुत कम समय बचा है और कर्मचारी जल्द से जल्द 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों के दबाव और प्रदर्शन के कारण सरकार पर जल्द घोषणा करने और नोटिफिकेशन जारी करने का दबाव है। ऐसे में दिवाली पर कर्मचारियों को यह दूसरा तोहफा भी मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो दिवाली पर कर्मचारियों को दोहरी खुशी मिलेगी।