HINDI; हिंदी को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ नेहरू पुस्तकालय में मना हिंदी पखवाड़ा,विजेताओं को पुरस्कार वितरण

रायपुर, नेहरू पुस्तकालय, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में गत दिवस हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना एवं छात्र-शिक्षकों में हिंदी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैल शर्मा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता, भाषा एवं साहित्य अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर उपस्थित थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी भाषा, हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता एवं हमारी परंपरा की अभिव्यक्ति है ।हिंदी हमारी राजभाषा, राष्टभाषा एवं हमारी मातृभाषा है, उन्होंने हिंदी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता एवं पुस्तकालयाध्यक्ष, कृषि महाविद्यालय, रायपुर ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा का आवाज है एवं हमारे भावो विचारो की अभिव्यक्त का माध्यम है. विश्वविद्यालय में हिंदी के निरंतर बढ़ते प्रयोग पर संतोष व्यक्त किया तथा सभी को अपने दैनिक कार्यों में हिंदी को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय नैयर, जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रभारी, हिंदी प्रकोष्ठ, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. राममोहन सावू,डॉ. आशुलता कौशल, पुस्तकालय के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं 100 से अधिक छात्रगण ने सक्रिय सहभागिता की। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा सभी को हिंदी भाषा के प्रचार में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।