CRICKET; बवाल खत्म करने बीसीसीआई ने अचानक बुलाई मीटिंग,रायपुर में मैच से पहले आगरकर और गंभीर को किया तलब

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर छत्तीसगढ में दूसरे वनडे से पहले एक जरूरी बैठक बुलाई है. इसमें कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल के मैचों में शानदार प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी की है.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, मुख्य कोच गौतम गंभीर और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि हाल ही में नियुक्त हुए BCCI अध्यक्ष मिथुन मनहास बैठक में मौजूद रहेंगे या नहीं. मैच के दिन बैठक होने के कारण कोहली, रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बुलाए जाने की संभावना काफी कम है.
रिपोर्ट में एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यह बैठक टीम में ‘चयन में निरंतरता’ बनाए रखने के लिए बुलाई गई है. यह बैठक हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के दौरान भारतीय टीम में देखी गई कमियों को दूर करने के लिए बुलाई गई है. गंभीर और अगरकर दोनों की मौजूदगी में बोर्ड प्रबंधन के कुछ पहलुओं पर स्पष्टता चाहता है और भविष्य की योजना बनाना चाहता है.

अधिकारी ने कहा, “घरेलू टेस्ट सीजन के दौरान मैदान के अंदर और बाहर कई बार भ्रमित करने वाली रणनीति देखने को मिली. हम स्पष्टता और आगे की योजना चाहते हैं, खासकर जब अगली टेस्ट सीरीज में अभी आठ महीने का समय है. अगले साल भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने का प्रबल दावेदार होगा और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत दावेदार रहेगा, इसलिए हम चाहते हैं कि ये मुद्दे जल्दी सुलझ जाएं.”



