SIR: छत्तीसगढ़ में अब तक 54% से ज्यादा वोटर्स को गणना प्रपत्र वितरित,ऑनलाइन भर सकते हैं अपना फॉर्म

रायपुर, छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में SIR यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर है. इस प्रक्रिया के तहत अब तक प्रदेश में 54% से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं. BLO सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर गणना व घोषणा प्रपत्र विकरित कर रहे हैं. अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं को फॉर्म दिए जा चुकें हैं. वहीं, यह फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं. जानें कैसे-
अब तक 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को फॉर्म वितरित
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है. अब तक 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित किए जा चुके हैं. हर मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को पहले से प्री-फील्ड डेटा के साथ छपे हुए गणना प्रपत्र दे दिए गए हैं, ताकि वे इन्हें सीधे मतदाताओं के घर पहुंचा सकें.
खुद ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म
वोटर्स खुद ऑनलाइन भी अपना यह फॉर्म सुविधा के मुताबिक भर सकते हैं. इसके लिए वोटर्स को voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी या मदद ली जा सकती है. साथ ही ECINET मोबाइल ऐप में ‘Book a Call with BLO’ सुविधा भी है, जिससे मतदाता अपने BLO से सीधे बात कर सकते हैं.
बता दें कि सभी जिलों और तहसीलों में विशेष हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां फॉर्म भरवाने और अन्य मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर SIR-2026 से जुड़ी ताजा जानकारी लगातार साझा की जा रही है. वोटर्स की मदद के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने वॉलिंटियर्स तैनात किए हैं. सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए हैं, जो मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता कर रहे हैं.
14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
बता दें कि SIR की प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट न आए इसलिए 14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी (संबंधित जिले के नगर निगम आयुक्त) और 103 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर) नियुक्त किए गए हैं.
जिला एवं तहसील स्तरीय मतदाता हेल्प डेस्क में सुपरवाइजर नियुक्त
रायपुर, 10 नवम्बर 2025/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत जिला एवं सभी तहसील स्तरों पर मतदाता हेल्प डेस्क तथा आई.टी. डेस्क की स्थापना की गई है। इस संबंध में पात्र मतदाताओं को सहायता प्रदान करने तथा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बी.एल.ओ. सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है।जिला स्तरीय में श्रीमती रौशनी – 0771-2421812, तहसील स्तरीय में धरसींवा :- भावेश वर्मा पटवारी, खरोरा :-अनिमेश श्रीवास्तव पटवारी, तिल्दा :- दिनेश कुमार डहरिया पटवारी, मंदिरहसौद :- ओम प्रकाश देवांगन पटवारी, आरंग :- महेंद्र वर्मा पटवारी, रायपुर :- हेमंत भतपहरी ऐ.आर.आई, अभनपुर :- नन्द कुमार साहू पटवारी, गोबरा-नवापारा :- अकक्ष चंद्राकर पटवारी को नियुक्त गया है |मतदाता हेल्प डेस्क में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, विलोपन तथा EPIC संबंधित जानकारी एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।




