BJP; विधायकों ने वेतन बढ़ोतरी पर CM मांझी से की पुनर्विचार की मांग, जनता का सम्मान जरूरी

भुवनेश्वर. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सदस्यों ने वेतन बढ़ोतरी पर CM मांझी से की पुनर्विचार की मांग की है। उनका मानाना है कि जनता की भावनाओं का सम्मान जरूरी है. पार्टी के राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री मोहन मांझी, उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत सभी मंत्री और पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे.
गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री मोहन माझी से विधायकों की सैलरी में हाल ही में की गई बढ़ोतरी पर फिर से विचार करने का आग्रह किया. विधायकों ने कहा कि इस फैसले पर जनता की भावनाओं और लोगों की राय का सम्मान किया जाना चाहिए. यह मुद्दा बीजेपी विधायक दल की बैठक में उठाया गया. विधायकों ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के सामने अपने विचार रखे और फैसले की समीक्षा करने की मांग की.
स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि “सदन में मौजूदा और पूर्व विधायकों के प्रस्तावित वेतन वृद्धि और भत्तों पर विस्तार से चर्चा हुई है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बीजेपी के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री मोहन माझी से इस फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है.” बता दें विधायकों की वेतन वृद्धि को लेकर आम जनता में खासी नाराजगी देखी गई है। पूर्व सीएम पटनायक ने मात्र एक रुपये वेतन लेने काऐलान किया है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की राजनीतिक रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. विधायकों ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और सरकार तथा पार्टी के ढांचे के बीच बेहतर समन्वय बनाने के तरीकों पर विचार किया.इस बीच मुख्यमंत्री के हाल ही में नई दिल्ली दौरे से लौटने के बाद इस बात पर भी चर्चा हुई कि केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए.




