RAILWAY; हथबंद-तिल्दा नेवरा में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण, आठ रेल गाडियां निरस्त

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. 11 जनवरी से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. दरअसल, रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच किमी 785/23-25 पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को डी-लॉन्चिग कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी ?
- दिनांक 11 जनवरी 2026 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को को गाडी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
- दिनांक 12 जनवरी, 2026 को गाडी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 11 जनवरी, 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
- इसके अलावा दिनांक 11 जनवरी, 2026 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी. इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला, अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन
रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है. रेलवे का यह फैसला राष्ट्रसंत 108 आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देने और उनके महान विचारों को समाज में स्थायी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इस पहल के जरिए उनकी अहिंसा, सादगी और तपस्या से जुड़े संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
ट्रेन के नाम बदलने के पीछे क्या है वजह?
इस ट्रेन के नाम परिवर्तन के पीछे राज्यसभा सांसद नवीन जैन की अहम भूमिका मानी जा रही है. उन्होंने 1 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज की चर्चित कृति ‘मूक माटी’ के नाम पर रखने का अनुरोध किया गया था. यह मांग केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं थी, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से जैन समाज और आचार्य विद्यासागर महाराज के अनुयायियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही थी.



