राज्यशासन
EDUCATION; पांच नए मेडिकल कॉलेजों में डीन की हुई नियुक्ति, आदेश जारी

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मेडिकल शिक्षा ढांचे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बिलासपुर समेत प्रदेश के 5 जिलों के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, संबंधित मेडिकल कॉलेजों में वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सकों को डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फैसले का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना बताया गया है। नए डीन की नियुक्ति से नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों और अस्पताल प्रबंधन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी नव-नियुक्त डीन को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।





