ACB-EOW; छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड के कुल 17 ठिकानों में एक साथ छापेमारी,कोल लेवी की राशि के निवेश का मामला
रायपुर, छत्तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो/ईओडब्ल्यू ने बड़ी छापेमारी की है. निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. जानकार सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू की करीबन 17 से अधिक टीम छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में अलग-अलग जगहों छापा मारी है. आय से संपत्ति के मामले में प्रदेश के भिलाई, रायगढ़, कोरबा, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और बैंगलोर में छापेमारी कर रही है.
दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा गया. नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची. टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम द्वारा व्यवसाई को अपने साथ ले जाने की भी चर्चा है.
जनकार सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB/EOW के 20 स्पेशल टीम तैयार की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ में 16 और अन्य प्रदेशों में 4 टीम कार्रवाई कर रही है. निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई के आय से अधिक संपत्ति का कुछ हिस्सा ससुराल से जुड़ा है. जिसके बाद समीर बिश्नोई के राजस्थान अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ स्थित ससुराल में छापेमारी की गई है. जब समीर बिश्नोई के ससुराल टीम पहुंची तो दसो एकड़ में फैली संपत्ति को देख हक्का-बक्का हो गई. बताते है कि राजस्थान में समीर बिश्नोई की कई एकड़ जमीने और रूई, बर्फ की फैक्ट्रियों में इन्वेस्टमेंट किया है.
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के बैंगलोर स्थित घर पर छापेमारी जारी है और सौम्या चौरसिया के झारखंड स्थित ठिकानों पर रेड जारी है. इतना ही नहीं प्रदेश में इन अधिकारियों के खास रहें कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. जिनका प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से कोयला लेवी या फिर सौम्या चौरसिया, रानू साहू और समीर बिश्नोई के कारोबार से जुड़ाव था. इसीलिए टीम ने होटल कारोबारी, कोयला कारोबारी, ठेकेदार और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है.
बता दें कि निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया पिछले दो साल से जेल में बंद हैं. छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी के मामले में ईडी ने सबसे पहले आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध ईओडब्ल्यू में भी आय से आधिक संपत्ति का मामला दर्ज हो गया है.