कानून व्यवस्था

ACCIDENT; हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

गरियाबंद,  गरियाबंद में फिर एक बार हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बीती रात एक हाइवा ने गोहरापदर के पहले बरबहली मोड़ के पास एक बाइक को चपेट में ले लिया. हादसा नेशनल हाइवे 130 में हुआ. आमने-सामने की सीधी टक्कर से बाइक में मौजूद बाल कृष्ण दौरा और प्रकाश यादव की मौके पर मौत हो गई.

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि घटना रात 11 से 12 बजे के बीच की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजा. हाइवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया था. देखने से लगता है कि चालक हाइवा समेत फरार होने की कोशिश कर रहा होगा.

थाना प्रभारी ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक हाइवा के चेसिस में जा फंसी. जिसके कारण घटना स्थल से 50 मीटर दूरी पर वाहन को रोककर चालक फरार हो गया है.

Related Articles

Back to top button