RPF; आरपीएफ के तीन आईजी, तीन कमांडेंट समेत 7 एएससी के तबादले, बिलासपुर के सीनियर कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर का भी तबादला

नई दिल्ली, रेलवे सुरक्षा बल (RPF/IRPF) में ऊपरी स्तर पर बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीजी आरपीएफ की हरी झंडी के बाद तबादले के कई आदेश गुरुवार को जारी किये गये, इनमें तीन आईजी PCSC, दो सीनियर कमांडेंट, एक कमांडेंट, 07 सहायक कमांडेंट समेत कुल 9 का तबादला किया गया है.
रेलवे बोर्ड स्तर पर जारी तबादला आदेश में CLW से IG-cum-PCSC सत्य प्रकाश को NCR में तारीक अहमद की जगह भेजा गया है. तारीक 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं NCR से रेणू पुष्कर छिब्बर को RCF में IG-cum-PCSC बनाकर भेजा गया है. वही RCF से प्रदीप कुमार गुप्ता को NCR में IG-cum-PCSC बनाया गया है.
सौरव कुमार को पोस्ट डाउनग्रेड कर भेजा गया बिलासपुर
डीजी आरपीएफ ने एक बड़े फेरबदल के तहत सलेम के डीएससी सौरभ कुमार को पोस्ट डाउनग्रेड का बिलासपुर भेजा है. यहां उनकी पोस्टिंग अस्थायी तौर पर प्रशासनिक इंस्टरेस्ट में दिखायी गयी है. इस तरह बिलासपुर डिवीजन में सीनियर कमांडेंट की जगह बतौर कमांडेंट सौरभ कुमार की तैनाती की गयी है. यहां से सीनियर कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर को डीडीयू का सीनियर कमांडेंट बनाया गया है. जबकि डीडीय से सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज को NFR के लांबडिंग में सीनियर कमांडेंट बनाकर भेजा गया है.

वहीं एक अगल तबादला आदेश में सात ASC समेत कुल 09 लोगों का इधर से उधर किया गया है. इसमें सभी सहायक कमांडेंट शामिल है. दीपक सोनटके को दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो का ASC बनाकर भेजा गया है.





