CM बघेल का अमित शाह के बयान पर पलटवार- ED, IT आपकी, उल्टा लटकाओ या सीधा, ‘जेल भेजने से ज्यादा क्या कर लेंगे’
रायपुर, राजधानी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उल्टा लटका देने वाले बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक ED और IT आपकी है। उल्टा लटकाओ या सीधा। उन्होंने कहा कि वे जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे। 2 सितम्बर को भाजपा ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा “बीजेपी के आरोप पत्र पर उसके कार्यकर्ताओं को ही विश्वास नहीं है। तो जवाब देने का औचित्य दिखाई नहीं देता। बाहर एलईडी लगाई गई थी वहां कोई नहीं था। ऑडिटोरियम के भीतर कुर्सियां खाली थी।
सीएम के मुताबिक जो केस है ही नहीं है, उसकी पहले IT आईटी जांच करती है और फिर ED जांच करती है और अब मामला कोर्ट में लगाकर CBI जांच करने की बात कही जा रही है। भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को मामला दे दो।
अब तक बंद क्यों नहीं हुआ ऑनलाइन ऐप, गृहमंत्री दें जवाब – सीएम भूपेश
भूपेश बघेल के अनुसार ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कार्रवाई हमने की। पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं। जीएसटी लगा रहे हैं। ऑनलाइन ऐप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार बंद करेगी या केंद्र सरकार। उन्होंने कहा कि इस ऐप को आखिर बंद क्यों नहीं करा पा रहे हैं। इसका जवाब गृहमंत्री दें। बंद नहीं कर रहे है तो कारण क्या है।