राजनीति

POLITICS; ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पदयात्रा में हस्ताक्षर अभियान, मशाल रैलियां एवं बाइक रैली भी होगी, कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट होंगे शामिल

रायपुर, देश भर में मतदाता सूचियों में की गई गडबड़ियों एवं चुनावी निष्पक्षता की मांग को लेकर कांगेस रायगढ़ से भिलाई तक 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होने आ रहे है।

इस कार्यक्रम की शुरूआत 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान एवं सभा से होगी तथा इसी दिन कोरबा में मशाल रैली होगी। 17 सितंबर को तखतपुर एवं मुंगेली, बेमेतरा में पदयात्रा और सभा होगी। 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग एवं भिलाई में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 16 सितंबर को 2.30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वहां से रायगढ़ आयेंगे।

कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रभारी सचिव एस. सम्पत, जरिता लैतफंलाग, विजय जांगडि सहित सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button