DOPT और CBDT में अधिक वेकेंसी, 1207 पदों की स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन 23 अगस्त तक
नईदिल्ली, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसएससी स्टेनो नोटिफिकेशन 2023 को मंगलवार, 2 अगस्त को जारी किया। इसके साथ ही एसएससी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 1207 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार घोषित कुल रिक्तियों में से सबसे अधिक 427 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी की रिक्तियां कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के लिए और इसके बाद दूसरी सबसे अधिक 392 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी की रिक्तियां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के लिए निकाली गई हैं। सभी विभागों के लिए रिक्तियों की संख्या (Vacancy Break Up) अधिसूचना में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जो कि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।