NAXALITE; शांति वार्ता की पेशकश के बीच पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर, इधर पुलिस ने कहा- नक्सलियों का पता बताने वालों को मिलेगा इनाम

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ नक्सल संगठन ने सरकार के साथ शांति वार्ता की पेशकश की है, तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आई है। गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए और मौके से AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा कांकेर पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की तलाश तेज करते हुए उनकी तस्वीरों वाले बैनर गांव-गांव में लगाए हैं।
पखांजुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई सी-60 कमांडो की टीम ने की।

इधर कांकेर जिले में नक्सलियों को खात्मा करने के लिए पुलिस ने नई पहल शुरू की है। अब पुलिस मोस्ट वांटेड नक्सलियों के फोटो के साथ बैनर और पोस्टर अंदरूनी इलाकों में लगा रही है। नक्सलियों का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
नक्सलियों की शांति वार्ता की पेशकश
बता दें कि नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में दावा किया गया है कि संगठन सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने हथियार छोड़कर भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करने की बात कही है। अभय ने केंद्र सरकार से एक महीने का समय और सीजफायर की मांग की है ताकि औपचारिक बातचीत शुरू की जा सके। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पत्र की सत्यता क्या है, इसकी जांच करानी पड़ेगी। नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, उपसरपंच को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर से कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने उपसरपंच दसरू ओयाम की निर्मम हत्या कर दी. एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.जानकारी के मुताबिक, दरभा पंचायत के रहने वाले उपसरपंच दसरू ओयाम को नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने मौत के घाट उतार दिया. दसरू बेचरम के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि 4 से 5 लोग नक्सली बिना वर्दी में पहुंचे थे, जिन्होंने दरभा में खूनी खेल किया है. घटना के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.