राजनीति

POLITICS; राजनाथ सिंह ने पूछा हालचाल तो बस्‍तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्‍यप का छलका दर्द, बोले -मेरा टिकट दोबारा कट गया

जगदलपुर,  छत्‍तीसगढ़ में बस्‍तर लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद और बस्‍तर में आदिवासी नेता बलरिाम कश्‍यप के बेटे दिनेश कश्‍यप (Dinesh Kashyap) का टिकट कटने पर आखिरकार दर्द छलक ही गया। दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बस्‍तर में चुनावी रैली के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा पदाधिकारियों ने स्‍वागत किया। जब दिनेश कश्‍यप की बारी आई तो उन्‍होंने फूल देकर स्‍वागत किया। राजनाथ सिंह ने जैसे ही उनका हालचाल पूछा तो उन्‍होंने कहा, इस बार भी मेरा टिकट कट गया। जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, चलो कोई बात नहीं, फिर मिलेगा।

भाजपा ने इस बार बस्‍तर लोकसभा सीट से महेश कश्‍यप को उम्‍मीदवार बनाया है। महेश पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने यहां से अपने वर्तमान सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काटकर कोंटा सीट से लगातार छह बार के विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतारा है।

दिनेश कश्‍यप बस्‍तर से दो बार चुने गए सांसद

बतादें कि बस्तर के दबंग नेता बलिराम के बेटे दिनेश कश्यप 2011 और 2014 में संसद चुने गए। इससे पहले भी बस्तर सीट में भाजपा का ही कब्जा था। बलिराम कश्यप 1998 से लगातार चार बार जीते थे। बलिराम कश्यप के निधन के बाद 2011 में दिनेश कश्यप सांसद चुने और फिर 2014 में बस्तर की जनता ने पुनः दिनेश कश्यप के रूप में भाजपा को संसद भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button