IGKV;पेंशन से वंचित प्राध्यापक आज कुलपति को सौंपेंगे ज्ञापन, हफ्ते भर बाद प्रदर्शन की चेतावनी

रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स शिक्षक संघ के बैनर तले पेंशन से वंचित समस्त सेवानिवृत प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक गण इकट्ठे होकर आज 16 सितंबर को प्रातः 11:30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति को ज्ञापन सोपेंगे एवं एक सप्ताह में समस्या का निराकरण नहीं होने पर धरना आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा।
करने की अग्रिम सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेंगे l पेंशनर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एन के चौबे ने बताया है कि कल 15 सितंबर को कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स शिक्षक संघ की बैठक में पेंशन निर्धारण को लेकर हो रहे विलंब पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक एवं संयुक्त संचालक ऑडिट द्वारा लगाई जा रही अनावश्यक आपत्तियों का विरोध किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वाविद्यालय प्र्शासन को पेंशन निर्धारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा अन्यथा धरना आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में बताया गया है कि 2024 के उपरांत अप्रैल के बाद सेवानिवृत हुए प्राध्यापक/वैज्ञानिकों का पेंशन निर्धारण में विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक एवं संयुक्त संचालक ऑडिट द्वारा कुछ बातों के अनावश्यक आपत्ति ली गई है। प्राध्यापक के अधिवार्षिक की आयु 62 वर्ष से 65 वर्ष कर दी गई है जो कि विश्वविद्यालय के अधिनियम और परनियम के तहत उचित है और इसका लाभ इसी अनुसार वैज्ञानिकों और प्राध्यापक को पूर्व दिया भी जा चुका है तो इस तरह की कोई आपत्ति लगाने की आवश्यकता नहीं है।