Business

RAILWAY; कोहरे के कारण सारनाथ एक्सप्रेस तीन महीने तक कई दिन रद्द

रायपुर, उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिनांक 02 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 के बीच कुछ तिथियो में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण  रद्द किया जाएगा, जो कि इस प्रकार हैः-

*रद्द होने वाली गाड़ी

(1) 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 

*दिसम्बर-2023 माह में* दिनांक 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27,  एवं 30  दिसम्बर, 2023 को, 

*जनवरी -2024 माह में* 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31जनवरी, 2024 को

  *फरवरी 2024 माह में* 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी,2024 को रद्द रहेगी । 

(2) 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 

*दिसम्बर 2023 माह में* 

दिनांक  03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31  दिसम्बर, 2023 को,

*जनवरी 2024 माह में* दिनांक 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30  जनवरी, 2024 को, 

 *फरवरी 2024 माह में* 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

रद्द की गई गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रिस्टोर

अधोसंरचना विकास हेतु मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरीकरण लाइन कमीशनिंग हेतु प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप दिनांक 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक गाड़ी संख्या 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रद्द किए जाने की सूचना प्रसारित की गई थी । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा इस गाड़ी को उपरोक्त अवधि में रिस्टोर करते हुये इसका परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी–जबलपुर–नैनपुर-बालाघाट  होकर चलने का निर्णय लिया गया है । उपरोक्त अवधि में ये गाड़ी कटनी–जबलपुर–नैनपुर-बालाघाट  होकर अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी*।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button