स्वास्थ्य
MEDICAL; राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती के प्रक्रिया शुरू

रायपुर,छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ बनाने के उद्देश्य से 125 सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) को पत्र भेजकर औपचारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है। विभागीय स्वीकृति के तहत तैयार यह प्रस्ताव तेजी और पारदर्शिता के साथ रिक्त पदों की पूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सरकार का मानना है कि इस भर्ती से मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ की कमी दूर होगी और छात्रों को अनुभवी व विशेषज्ञ शिक्षकों से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सकेगी। इसका सीधा असर राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की नींव भी और मजबूत होगी।