Business

GOLD; सोना-चांदी पहुंचा 1 लाख के पार,फिर भी सुरक्षित निवेश के चलते खरीदारों की पहली पसंद

रायपुर, सराफा बाजार में लगातार उछाल आने के बाद भी सोना खरीदारों की पहली पसंद बना हुआ है। सुरक्षित निवेश को देखते हुए इस समय प्रति 10 ग्राम की कीमत 1 लाख 2000 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद भी डिमांड लगातार बढ़ रही है। जनवरी से अब तक करीब 25 हजार रुपए का इजाफा हो चुका है। इसकी कीमतें और बढ़ने की संभावना सराफा कारोबारियों ने जताई है। उनका कहना है कि दीपावली तक 1 लाख 15 हजार तक पहुंच सकती है। इसकी मुख्य वजह लगातार बदल रहे अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और कारोबारी ट्रेड को लेकर मचा घमासान है।

वहीं अमेरिका द्वारा विश्व के सभी देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण भी असर पड़ा है। इसकी चलते कीमती धातु के बाजार में उछाल आने की संभावना को देखते हुए सोना खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। बता दें कि जहां 2015 में प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 26343 थी। यह 10 साल में 2025 में करीब 4 गुना तक बढ़ गई है। हालांकि कुछ दिनों पहले इसकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी प्रति किलो 1 लाख 16000 रुपए पहुंच गई है।

छत्तीसगढ में करोड़ों का कारोबार

प्रदेश में सोना खरीदी करने वालों के साथ ही कारोबारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां 5 साल पहले प्रदेश में 200 करोड़ रुपए की खरीदी होती थी। वहीं इस समय 500 करोड़ और रायपुर जिले में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है। कुछ महीनों को छोड़कर त्योहारी और वैवाहिक सीजन में जमकर खरीदी होती है। सराफा कारोबारियों का कहना है सोना की अपेक्षा चांदी, प्लेटनियम और हीरा की डिमांड कम है। बिक्री करने पर बाजार मूल्य अच्छा मिलने और ऑफर को देखते हुए खरीदारी करते है।

सराफा बाजार का विस्तार

सोना-्चांदी और अन्य बेशकीमती धातुओं की डिमांड को देखते हुए लगातार ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम से लेकर प्रदेशभर में दुकानों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 10 सालों में इसकी संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस समय रायपुर शहर में 630 और प्रदेशभर में 7000 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकाने है।

Related Articles

Back to top button