कानून व्यवस्था

ELEPHANT;हाथियों का आतंक, 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

रायगढ़, जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया हैं. वहीं बच्चे समेत 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट भी उतारा है. दरअसल रायगढ़ जिले के गोसाईडीह में 3 साल की बच्चे को पटक कर मार दिया. वहीं मोहनपुर महिला को खेत में पटका, इसके अलावा घर में सो रहे पुरूष के ऊपर मकान गिराया.

बता दें कि हाथियों ने कई घरों को पहले तोड़ा, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले तभी हाथी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. ये घटना धरमजगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र की है, वहीं डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि की. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में जहां हाथी ने तीन साल के सत्यम राउत को पटक कर मार डाला। वहीं, अंगेकेला गांव में भी एक महिला को खेत में कुचल कर मारने के बाद घर में सो रहे एक युवक के ऊपर दीवार गिराकर उसकी जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में जहां हाथी ने तीन साल के सत्यम राउत को पटक कर मार डाला। वहीं, अंगेकेला गांव में भी एक महिला को खेत में कुचल कर मारने के बाद घर में सो रहे एक युवक के ऊपर दीवार गिराकर उसकी जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में जहां हाथी ने तीन साल के सत्यम राउत को पटक कर मार डाला। वहीं, अंगेकेला गांव में भी एक महिला को खेत में कुचल कर मारने के बाद घर में सो रहे एक युवक के ऊपर दीवार गिराकर उसकी जान ले ली। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब एक हाथी अपने शावक के साथ विचरण कर रहा था और रात होते ही उसी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। आज सुबह हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत की खबर के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button