Games

GAME; राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जे एन पांडेय स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0 टीम को ओवरऑल सेकंड रनर-अप

रायपुर, प्रो जे एन पांडेय स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट शासकीय बहु.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के 7 छात्रों ने 22वीं सब-जूनियर, जूनियर एवं अंडर-23 बालक-बालिका राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में रायपुर टीम ने ओवरऑल सेकंड रनर-अप स्थान प्राप्त किया।

*छात्रों की उपलब्धियाँ:*

– *बिरजू राम*: 2 स्वर्ण पदक, कक्षा 12वीं (A)
– *बलराम सिंह*: 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक, कक्षा 11वीं (B)
– *दुर्गेश कुशवाहा*: 1 रजत पदक, कक्षा 10वीं (A)
– *हिडमा मण्डावी*: 1 स्वर्ण पदक, कक्षा 10वीं (A)
– *चन्द्रप्रकाश साहु*: 1 रजत और 1 स्वर्ण पदक, कक्षा 11वीं (A)
– *रितुराज बंजारे*: 1 रजत पदक, कक्षा 9वीं (C)

विद्यालय के इन छात्रों ने कोच हिमांशु चंद्राकर निर्देशन एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पीताम्बर पटेल के सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रो जे एन पांडेय स्कूल को गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ी छात्रों को प्राचार्य श्रीमती सुचिता पांडेय एवं समस्त शिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Related Articles

Back to top button