
रायपुर, छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो रात 11:33 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान तेज आंधी, बिजली गिरने और गरज-चमक की आशंका जताई गई है।अगले चार दिनों तक हवा-पानी की स्थिति बनी रहेगी, तापमान 30 से 42 डिग्री के मध्य रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे ।कहीं कहीं हल्की बारिश भी होगी।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
इसके अलावा येलो अलर्ट में शामिल जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं।