कला-साहित्य

TEACHER DAY; नगर निगम स्कूलों के 63 शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनन्दन

0में जीवन में आज जो कुछ हूं, वह मेरे पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद रूपी मार्गदर्शन का सुफल है – महापौर मीनल चौबे 0 शिक्षक – शिक्षिकाओं को सेवानिवृत्ति के दिन स्वत्वों का भुगतान देने की व्यवस्था हो- सभापति सूर्यकान्त

रायपुर, रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में आज शिक्षक दिवस पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम की स्कूलों के 63 शिक्षक- शिक्षिकाओं का श्रीफल, शाल, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर उनका अभिनन्दन किया.
सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि वे अपने जीवन में आज जो कुछ हैं, वह उनके पूज्य गुरुओं के मार्गदर्शन रूपी आशीर्वाद का सुफल है. गुरुओं के शुभाशीष और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से वे नगर निगम रायपुर में चार बार निर्वाचित हो चुकी हैँ. महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम के शिक्षक- शिक्षिकाओं की समस्याओं को दूर करने कार्य किया जायेगा. सभी शिक्षक और शिक्षिकायें मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं. शिक्षकों से हर किसी को जीवन में अच्छी सीख मिलती है, जो उसके जीवन भर काम आती है.
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि नगर निगम स्कूलों के शिक्षक -शिक्षिकाओं को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन उनके सभी स्वत्वों का भुगतान करने की व्यवस्था की जानी चाहिए. शिक्षकों को जनगणना, मतदाता सूची और अन्य गैर शैक्षकीय कार्यों से मुक्त रखा जाना चाहिए, ताकि वे अपना कार्य करके और अधिक सकारात्मक परिणाम दे सकें.
शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने का अवसर होता है. कार्यक्रम संचालन नगर निगम स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सर्वश्री महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल, दीपक जायसवाल, अमर गिदवानी,खेम कुमार सेन,  डॉक्टर अनामिका सिंह,आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button