0 लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर
नारायणपुर, लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर की टीम ने जिला युवा महोत्सव में चयनित होकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए रायपुर के लिए प्रस्थान किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस महोत्सव में विभिन्न कृषि उत्पाद को स्वयं बनाकर उसके प्रदर्शन की तैयारी की है।
टीम को रवाना करते हुए महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीन ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपने जिले और संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
युवा महोत्सव, राज्य सरकार की ओर से आयोजित, युवाओं के बीच रचनात्मकता, प्रतिस्पर्धा और कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। कृषि महाविद्यालय नारायणपुर की टीम विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे। नारायणपुर के नागरिकों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।