कानून व्यवस्था

SEX RACKET; गर्ल्स हॉस्टल बना सेक्स रैकेट का अड्डा, 10 युवतियों समेत 11 गिरफ्तार

रांची, झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के बीचोबीच स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स व्यापार चलाया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि लालपुर थाना क्षेत्र के ओम गर्ल्स हॉस्टल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 10 युवतियों समेत कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्टल परिसर से इस व्यापार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ हुआ और पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर कर कार्यवाही शुरू कर दिया.

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ओम गर्ल्स हॉस्टल का उपयोग काफी समय से सेक्स रैकेट के अड्डे के रूप में किया जा रहा था. गिरोह के सदस्य युवतियों को हॉस्टल में ठहराकर उन्हें विभिन्न स्थानों पर भेजते थे और इसके बदले मोटी रकम वसूली जाती थी. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, और लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई. इस अभियान में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे. टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है. यह संदेह जताया जा रहा है कि प्रबंधन को इस गतिविधि की पूरी जानकारी थी या वह सीधे तौर पर इसमें शामिल था. पुलिस का मानना है कि इस सेक्स रैकेट से कई बाहरी लोग भी जुड़े हो सकते हैं. संभावित सहयोगियों की पहचान की जा रही है और जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.

पिछले महीने पकडाई थी 26 युवक-युवतियां

इससे पहले 19 अगस्त को झारखंड के हजारीबाग में भी पुलिस ने हाईवे के किनारे स्थित छह होटलों पर छापेमारी कर 26 युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था. इनमें से 17 को जेल भेजा गया था जिसमें होटल संचालक और मैनेजर भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button