राजनीति

ELECTION; कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने चुनाव से किया किनारा, राहुल बोले- मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा

भोपाल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। संभावित प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस के कई नेता आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी और राम लहर के बीच संभावित पराजय को देखते हुए अभी से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर हाईकमान को भी अप्रत्यक्ष रूप से अवगत करा रहे हैं। नेताओं के उक्त बयान से कांग्रेस हाईकमान भी लोकसभा चुनाव के लिए उनके नामों पर विचार न करें। इसके पहले भी एमपी के कई दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर कर चुके हैं।

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने अपने आप को चुनाव से किनारा कर लिया है। कांग्रेस नेता स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि मैं पहले लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूं लेकिन अब नहीं लडूंगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में अजय सिंह से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ने से सार्वजनिक तौर पर इनकार कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने के पहले ही हथियार डाल देने से पार्टी की छवि पर विपरीत असर भी पड़ सकता है।

बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ ! पूर्व CM ने दिया बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर CII सेंटर में कहा कि ये अफवाहें हैं, इस पर ध्यान ना दिया जाए. साथ आगे उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया है.दरअसल, कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने CII केंद्र में यह बयान देकर ये बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने दिग्गजों के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा कि वह किसको चुनाव में लड़ाना चाहती है या नहीं. वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णन के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, कोई कहीं से बंधा हुआ नहीं है. जहां जाना चाहे वहां जा सकता है.

Related Articles

Back to top button