रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रभतेज सिंह अपने पद पर सितंबर 2025 तक बने रह सकते हैं और फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के श्री भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। इस पद के लिए उनका एक ही आवेदन है। आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
दूसरी ओर श्री सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने श्री सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।
सन 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।