Tech

JOURNALISM; संजय दुबे ने प्रावीण्यता में उत्तीर्ण की मास्टर ऑफ जर्नलिज्म परीक्षा

रायपुर, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में रायपुर के सेवा निवृत सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया है।
संजय दुबे ने 1986 में रविशंकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता परीक्षा प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया था। सेवानिवृत होने के बाद नई शिक्षा नीति (NEP) में शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने की उम्र बाध्यता (age limit) खत्म कर दी गई है। इस आधार पर नियमित छात्र के रूप में उन्होंने श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के जर्नलिस्म डिपार्टमेंट में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म में प्रवेश लिया। दो सेमेस्टर के अध्ययनकाल में इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म के साथ नए क्षेत्रों में पत्रकारिता के विषयों का अध्ययन किया और सफलता प्राप्त की।

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के डा धनेश जोशी, डा संजीव कुमार, और डा साहू का मार्गदर्शन और सहयोग  के लिए संजय दुबे ने विशेष आभार व्यक्त किया है।संजय दुबे के दो हजार से अधिक लेख देश के विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओ में प्रकाशित हो चुके है। न्यूज पोर्टल में स्तंभकार के रुप में उनका नियमित लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button