राज्यशासन

GOVT;नए विधानसभा भवन के निर्माण और पीएम के आगमन की तैयारी की समीक्षा करने आज उच्च स्तरीय बैठक

रायपुर, छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और सितंबर 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का लोकार्पण करेंगे। भवन निर्माण और पीएम मोदी के आगमन की तैयारी की समीक्षा करने आज 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे विधानसभा में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह, मुख्यमांत्री विष्णुदेव साय समेत मंत्रिमंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

बताया गया है कि पीएम मोदी 31 अक्टूबरा को आएंगे एवं दूसरे दिन विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। समारोह की तैयारी के साथ बैठक में नए भवन में शिफ्टिंग पर भी चर्चा होगी। बता दें यह विधानासभा भवन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर बन रहा है और इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। भवन सौर ऊर्जा से संचालित होगा, जिसके लिए 300 किलोवॉट के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसमें 200 विधायकों के बैठने की क्षमता होगी और 500 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी होगा। भवन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा और कला को दर्शाया जाएगा, जिसमें 3डी पेंटिंग, बस्तर और जशपुर कला शामिल हैं। 

मई 2025 में, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक उच्च-स्तरीय बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की और सितंबर 2025 तक इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए थे। यहां अभी रंग- रोगन का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग यहां कार्य को अंतिम रुप देने में लगा है। अगस्त 2025 में, मुख्यमंत्री साय ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था, जहाँ उन्हें बताया गया कि कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में है। नए भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है। 

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी

हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 1 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) पर नए भवन का लोकार्पण करने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इसके अतिरिक्त, विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी समारोह की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के संबंध में, विभिन्न बैठकों में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button