मौसम

WEATHER; छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर! सरगुजा में 3.3 डिग्री पहुंचा पारा,टपकने लगी ओस की बूंदें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर, मकर संक्रांति के पहले इन दिनों राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रायपुर में सुबह से घना कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके ठंड पड़ रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. अंबिकापुर समेत कई इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना जताई है.राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चली. इस दौरान अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के आगमन के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक कमी हो सकती है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है.

कई इलाकों में शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने 8 जनवरी तक सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगाँव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इसी तरह 8 से 9 जनवरी तक रायपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगाँव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी, और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने के आसार हैं.

पेंड्रा में 4 डिग्री पर जमी ओस

बात करें पेंड्रा की तो पेंड्रा और अमरकंटक इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पेंड्रा और अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.यहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जहां कई जगहों पर ओस की बूंदें जम गईं, अमरकंटक में खेतों और छतों पर सफेद चादर नजर आ रही है. शीतलहर से बाजार सन्नाटे में हैं, लोग अलाव जलाकर और ऊनी कपड़ों से खुद को बचाने को मजबूर नजर आ रहे है.

Related Articles

Back to top button